वैश्विक स्वास्थ्य दिवस

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- नवीन सत्र के प्रारंभ के साथ ही संस्कृति केएमवी स्कूल में 7 अप्रैल को मनाए जाने वाले वैश्विक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन नन्हे-मुन्नों की बाल गतिविधियों द्वारा करवाया गया। यह दिन वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने और स्वास्थ्य सेवाओं की अहमियत को समझाने के लिए समर्पित होता है। आज के दौर में, जब जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों और मानसिक तनाव तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में वर्ल्ड हेल्थ डे का महत्व और भी जायदा हो गया है। आज प्रीप्रिमरी विंग में विशेष प्रार्थनासभा का आयोजन कर स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी जानकारियाँ प्रदान की गईं। शिक्षक ने स्वच्छता की आदतों और अच्छे स्वास्थ्य के महत्व को समझाया। गतिविधियों के अंतर्गत उन्हें पौष्टिक एवं फलों से मिलने वाले पौष्टिक तत्वों के प्रति जानकारी प्रदान की गई एवं विशेष रूप से आज उनके अल्पाहार में रंग-बिरंगे फल मँगवाए गए ।

स्वच्छता की आदतों से संबंधित गतिविधियाँ जैसे – दाँतों की तस्वीर में टूथ ब्रश के साथ रंग भरवाए गए। स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने बाल -गोपाल की गतिविधियों का आनंद लेते हुए उन्हें स्वास्थ्य की महत्ता को स्पष्ट करते हुए समझाया कि स्वस्थ जीवन ईश्वर का अनमोल वरदान है जिसकी सुरक्षा हमारा प्रथम कर्तव्य है अतःहमारी जीवन शैली इस प्रकार से सुनियोजित हो कि हमें अपनी जीवन यात्रा में आकस्मिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना ना करना पड़े । जिसमें संतुलित आहार व्यायाम एवं दिनचर्या की विशेष भूमिका रहती है।

Check Also

सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, खाम्बरा, जालंधर द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर नर्सिंग इंस्टीट्यूट, जालंधर के विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रिंसिपल नीरज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *