प्रबंधकों को हर संभव मदद देने का किया वायदा कोई भी नशा तस्कर बख्शा नहीं जाएगा -अमन अरोड़ा
जालंधर (अरोड़ा) :- कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा ने शनिवार को जालंधर के नारी निकेतन और ए एन गुजराल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, निकेतन की जनरल सेक्रेटरी गुरजोत कौर, एसडीएम बलबीर राज सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लंबे समय से हम सुन रहे थे कि नारी निकेतन में बच्चों को किस प्रकार से छोटे-छोटे बच्चों को संभाला जाता है, पढ़ाया जाता है औऱ उनका कैरियर बनाया जाता है। आज मुझे नारी निकेतन और ए एन गुजराल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा करने मौका मिला। उन्होने नारी निकेतन और स्कूल के सभी प्रबंधकों को मुबारकबाद दी और कहा कि पंजाब सरकार इस संस्था के साथ खड़ी है। प्रबंधकों को जो भी मदद की जरूरत होगी सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।


उन्होने युद्ध नशेयां विरूध अभियान के बारे पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कोई भी नशा तस्कर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे लोकल है,चाहे वे विदेशो मे भी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार और पुलिस की ओर से इतनी सख्ती की गई है कि पाकिस्तान की ओऱ से ड्रोन द्वारा भेजे गए नशे की सप्लाई लेने के लिए व्यक्ति नही मिल रहे। उन्होेने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी नशा तस्कर बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर चेयरमैन बाल भलाई कमेटी जे.के. गुलाटी, सीडीपीओ राजविंदर कौर, लीगल ऑफिसर संदीप भाटिया, सीईओ नारी निकेतन नविता जोशी और प्रिंसिपल जीवन जोती गौतम उपस्थित थे।