जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल मॉडल टाउन जालंधर मे विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक सम्माननीय डॉक्टर सत्यपाल जी और एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम स्कूल के समग्र शिक्षा के मिशन को जारी रखते हुए बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए स्वस्थ रहने के सुझाव दिए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह की प्रार्थना सभा से हुई।




इस अवसर पर बच्चों द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विचार प्रस्तुत किए गए तथा भाषण दिए गए। विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य के लाभ बताते हुए कविताएँ भी सुनाई गई तथा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कुछ विद्यार्थियों ने जागरूकता लाने के लिए पोस्टर भी बनाए। इस अवसर पर स्कूल की उप – प्रधानाचार्या प्रियंका ग्रोवर जी ने विद्यार्थियों की इन गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार तथा व्यायाम आवश्यक है। इसे हमें अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए क्योंकि स्वस्थ नागरिक ही देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। उप- प्रधानाचार्य जी ने बच्चों को व्यायाम करने तथा स्वस्थ रहने के मूल मंत्र बताते हुए उन्हें अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।