जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे विद्यालय के ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष पवन कुमार को पंजाब स्टेट ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें उनकी उत्कृष्ट कलाकृति के लिए प्रदान किया गया, जिसे अकादमी की कैटलॉग में भी प्रकाशित किया गया है।

पवन कुमार ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 5000 प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में अर्जित किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय की प्रि. संगीता निस्तंद्रा ने उन्हें सम्मानित किया तथा ₹5000/- की नगद राशि भेंट की। साथ ही उन्होंने पवन कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस उपलब्धि को विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय बताया। यह सम्मान न केवल पवन कुमार की कला प्रतिभा को मान्यता देता है, बल्कि एपीजे विद्यालय के ललित कला विभाग की उत्कृष्टता को भी रेखांकित करता है।