जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. (डॉ.) अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में रैडक्रास सोसाइटी व रैड रिब्बन क्लब की ओर से अरोड़ा आई अस्पताल एवं रैटिना सैंटर तथा रिसाईट विकान फाउंडेशन के सहयोग से जिला प्रशासन के सौजन्य से नेत्र परीक्षण कैंप एवं संभाषण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में अरोड़ा आई अस्पताल से सपना ठाकुर एवं नरेश कुमार सेठी मौजूद रहे। उनका स्वागत कालेज परंपरानुसार ग्रीन प्लांटर भेंट कर किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने इस आयोजन हेतु रैडक्रास सोसाइटी के एडवाइजर पशिखा एवं इंचार्ज पवन कुमारी एवं रैड रिब्बन क्लब के इंचार्ज डॉ. दीपाली को बधाई दी एवं कहा कि इस प्रकार के आयोजन वास्तव में समय की मांग है ताकि छात्र समय पर अपनी समस्याओं के प्रति जागृत हो सके तथा समय रहते उनका उपचार करवा सके। इस अवसर पर सपना अरोड़ा ने छात्राओं व फैकल्टी का नेत्र परीक्षण किया एवं उन्हें उनकी समस्याओं के प्रति जागृत कर समाधान व उपचार हेतु शिक्षित किया। उन्होंने बताया कि समय पर अपनी समस्या के प्रति जागृत होकर आप बड़ी समस्या से बच सकते हैं। कालेज कैंपस में उन्होंने विकान चार्ट लगाकर छात्राओं को अपना स्व: परीक्षण करने संबंधी भी प्रशिक्षित किया। कालेज के टीचिंग, नॉन-टीचिंग व छात्राओं ने इस अवसर का लाभ उठाया। इस अवसर पर कालेज मैडिकल आफिसर डॉ. जसबीर कौर भी उपस्थित रही।
