लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर द्वारा ड्रग एब्यूज अवेयरनेस पर स्लोगन राइटिंग का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में प्रिंसिपल डॉ. नवजोत के कुशल मार्गदर्शन में फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा रोजगार ब्यूरो, जालंधर के सहयोग से ड्रग एब्यूज अवेयरनेस पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल मैम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न करने का चुनाव करने से आप अपने मन, शरीर और भविष्य पर नियंत्रण रख सकते हैं। नशा एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति के मस्तिष्क और व्यवहार को प्रभावित करती है और जो न केवल व्यक्ति के जीवन को बल्कि पूरे राष्ट्र को बर्बाद कर देती है। चार विजेताओं का चयन किया गया जिसमें नंदिनी ने प्रथम स्थान, लवलीन ने दूसरा, बलजीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और खुशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, सभी बीए सेमेस्टर 2 से थीं। प्रिंसिपल मैडम ने विजेताओं को बधाई दी और फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। विजेताओं के नाम और विवरण रोजगार ब्यूरो, जालंधर को भेज दिए गए।

Check Also

एच.एम.वी. की एम.एस.सी. फिजिक्स की छात्राओं ने हासिल की यूनिवर्सिटी पोजीशनें

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की एम.एस.सी. फिजिक्स की छात्राओं ने कॉलेज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *