जालंधर (अरोड़ा) :- ऐसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल जिला126-ऐन के 2025-26 गवर्नर संदीप कुमार, उप गवर्नर प्रथम एन के महेंद्रू, उप गवर्नर दितिय पदम लाल जी का 17वीं ईंटरनेशनल कन्वेंशन मद्रास से शपथ लेकर वापस आने पर उनके स्वागत के लिए वेलकम होम फंक्शन आयोजित किया गया जिसमें सभी पूर्व गवर्नर, क्लब्स प्रधान,टीम व सदस्यगण ने बड़ा गर्म जोशी से स्वागत किया। संदीप कुमार ने कहा हम आप सभी के सहयोग से समाजिक कार्यों में नई दिशा देंगे।इस अवसर पर प्रथम डिस्ट्रिक्ट लेडी तमन्ना चुटानी, कुलविंदर कौर जज, शमा महेंद्रू,जसविंदर कौर थिंड , चार्टर गवर्नर जीएस जज, एम पी सिंह बिनाका, ईंटरनेशनल डायरेक्टर हेमंत शर्मा, वाईस मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन पवनजीत सिंह वालिया, एम सी सी हरप्रीत कौर, आर एस परमार, पूर्व गवर्नर एच एस पन्नु, पी आई डी राकेश शर्मा वअनिल कुमार ,डाक्टर जे ऐस थिंड, डी सी एस राजेश साहनी, डीसी टी मनी कुमार, पीआरओ हरपाल सिंह, रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल, दया कृष्ण छाबड़ा, राम लुभाया, अमरीक सिंह, ऐ के बहल,संजीव गंभीर, देवराज हंस, डाक्टर मनीष मेहता, डाक्टर सुभाष चंद्र, प्रदीप शर्मा, हरमनदीप सिंह सहगल, मंदीप सिंह सोहल व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
