जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अध्यक्षता में आने वाले वर्ष 2025-26 के लिए सर्बसम्मति से नई टीम चुनी जिस में प्रधान ऐली पवन कुमार गर्ग, सचिव अशोक बजाज, कोषाध्यक्ष संजय भल्ला,पीआरओ सुरेंद्र हांडा जी हैं।फुल्ल साहब ने प्रधान व टीम को मुबारकबाद व शुभकामनाऐ दी ।गर्ग साहब ने कहा कि हम सब मिलजुल समाज के लिए कार्य करेंगे।
