पठानकोट (अरोड़ा) : एडवोकेट भारत भूषण सैनी (मनु) के पिता व पत्रकार चांद कुमार सैनी व अमित शर्मा के ससुर स्वर्गीय श्री तिलक राज सैनी का अन्तिम संस्कार 29 मार्च को दोपहर 12 बजे शमशान घाट नजदीक चक्की पुल पठानकोट में किया जाएगा। उनके निधन पर जीवनजोत सवेरा पत्र समूह ने भी शोक व्यक्त कर परिवार के साथ अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की व उनके द्वारा की गई समाज सेवाओं को याद किया।
