गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के उप- कुलपति प्रो. डॉ. करमजीत सिंह ने केएमवी में पुस्तक ‘द लिटरेरी पर्सपेक्टिव्स’ किया विमोचन

केएमवी एक प्रतिष्ठित ब्रांड नाम है: प्रो. डॉ. करमजीत सिंह, कुलपति, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता लाने के लिए हमेशा अग्रणी रहा है। समय-समय पर कॉलेज के संकाय और छात्रों द्वारा शिक्षा, समाज, देश की प्रगति, अर्थव्यवस्था और राजनीतिक पहलुओं पर आधारित विभिन्न शोध पत्र और पुस्तकें प्रकाशित की जाती हैं। इसी कड़ी में, अंग्रेज़ी स्नातकोत्तर विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘द लिटरेरी पर्सपेक्टिव्स’ का विमोचन गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के उप-कुलपति प्रो. डॉ. करमजीत सिंह ने किया। यह पुस्तक श्री चंदर मोहन, अध्यक्ष, आर्य शिक्षा मंडल, केएमवी प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष डॉ. सुषमा चावला, कोषाध्यक्ष श्री ध्रुव मित्तल, प्रधानाचार्या प्रो. डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी तथा केएमवी प्रबंध समिति के सदस्य श्रीमती सुशीला भगत और डॉ. सतपाल गुप्ता की उपस्थिति में जारी की गई। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए, पुस्तक की मुख्य संपादक प्रधानाचार्या प्रो. डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि ‘द लिटरेरी पर्सपेक्टिव्स’ शोध लेखों पर आधारित है, जो आलोचना की गहरी समझ प्रदान करता है और अकादमिक दृष्टिकोण से एक रचनात्मक प्रयास है। यह पुस्तक बौद्धिक चर्चाओं को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखती है और अंततः साहित्य की समृद्ध धरोहर में योगदान देती है। इस प्रभावशाली पुस्तक के संपादन में मुख्य संपादक प्रधानाचार्या प्रो. डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी एवं अन्य संपादकों द्वारा किए गए प्रयासों की प्रो. डॉ. करमजीत सिंह और उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भरपूर प्रशंसा की।

Check Also

एच.एम.वी. में सफलतापूर्वक कामर्स एलीट-2025 का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय,जालंधर के पीजी विभाग कॉमर्स एवं मैनेजमेंट के कामर्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *