शास्त्रीय संगीत की महक, सीटी ग्रुप ने स्पिक मैके क्लासिकल सीरीज़ किया आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने सोसाइटी फॉर द प्रोमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंग्स्ट यूथ (एसपीआईसी मैके) और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से एसपीआईसी मैके एसआरएफ क्लासिकल सीरीज़, पंजाब का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम सरदारनी मंजीत कौर ऑडिटोरियम, शाहपुर कैंपस में आयोजित किया गया, जहाँ प्रख्यात कलाकार पं. भोला नाथ मिश्रा (गायक), गोपाल मिश्रा (तबला) और सुमित मिश्रा (हारमोनियम) ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

जटिल रागों, लयबद्ध ताल और मन को छू लेने वाले इम्प्रोवाइजेशन के माध्यम से कलाकारों ने संगीत की दिव्य अनुभूति कराई। विभिन्न विभागों के छात्रों और शिक्षकों ने शास्त्रीय संगीत की गहरी भावनात्मक और आध्यात्मिक छाप को महसूस किया। इस अवसर पर सीटी ग्रुप के वाइस-चेयरमैन हरप्रीत सिंह, कार्यवाहक निदेशक डॉ. संग्राम और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. अर्जुन सिंह के साथ-साथ शिक्षकगण और संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। वाइस-चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए कहा, “संगीत सीमाओं से परे है, और ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक जड़ों के प्रति गहरी सराहना जगाते हैं। हमें इस प्रतिष्ठित श्रृंखला की मेजबानी करने और अपने छात्रों को शास्त्रीय परंपराओं की सुंदरता से परिचित कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।”

Check Also

पीसीएम एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने गदर विद्रोह स्वतंत्रता की लड़ाई पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पीसीएम एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के इतिहास विभाग ने गदर विद्रोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *