ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आदर्श नगर में परमश्रद्धेय राजयोगिनी जानकी दादी के पुण्य समृति दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई

जालंधर (अरोड़ा) :- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आदर्श नगर में ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका परमश्रद्धेय राजयोगिनी जानकी दादी के पुण्य समृति दिवस पर उन्हें केन्द्र की संचालिका राजयोगिनी संधीरा दीदी और केन्द्र के भाई बहनों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गईl इस अवसर पर संधीरा दीदी ने कहा दादी जानकी जी त्याग,तपस्या ,सेवा और सहनशीलता की प्रतिमूर्ति थीl योगबल सेउन्होंने अपनी आत्मिक और लौकिक स्तिथि को बहुत मज़बूत बना लिया था जिस कारण वो 104 वर्ष की आयु तक भी सक्रिय रहे l

अमेरिकl की टॅक्सास यूनिवर्सिटी ने उन पर अनुसंधान के आधार पर उन्हें विश्व की सबसे स्थिर चित (मोस्ट स्टेबल माइंड)वाली महिला का ख़िताब दिया l सत्यता ,स्वच्छता ,सरलता और सादगी उनके जीवन का आधार था l वे प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी थीi यू एन ओ के विश्व शांति और विश्व कल्याण के सभी कार्यक्रमों में दादी जी संस्था की तरफ़ से बड़े उमंग उत्साह से नेतृत्व करती थी l अपने चेहरे, चलन और अनुभव से उन्होंने विश्व के सौ से भी अधिक देशों में अनेकों पश्चमी सभ्यता में रंगे लोगों को सनातनी प्रभाव में लाने की सेवा कीं lइस अवसर पर मान भाई, सुरिन्दर भाई और डॉ बस्सन ने भी दादी जी की विशेषताओं शिक्षाओं और उनके साथ के अपने अनुभव का उल्लेख किया l

Check Also

“ਯੁੱਧ ਨਸ਼ਿਆਂ ਵਿਰੁੱਧ” ਮੁਹਿੰਮ ਦੇ ਤਹਿਤ ਮੋਗਾ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸਫਲਤਾ

4 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਮੁਕੱਦਮੇ ਦਰਜ ਕਰਕੇ, ਨਸ਼ਿਆਂ ਦੀ ਬਰਾਮਦਗੀ ਕੀਤੀ ਮੋਗਾ (ਕਮਲ) :- ਮੁੱਖ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *