Saturday , 27 December 2025

एचएमवी में ‘कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम’ अधीन नेहरू कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स तामिलनाडू के भ्रमण का पांचवा व छठा दिन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में आयोजित सात दिवसीय कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम में नेहरू कालेज ऑफ साइन्स एण्ड आर्ट्स, तामिलनाडू का पांचवा व छठा दिन भी उत्साहवर्धक व ज्ञानवर्धक रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्जवलित कर व डीएवी गान से किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन द्वारा आर. मालती एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, डायरेक्टर सेंटर फार कल्चर हैरीटेज एंड ह्यूमैन एक्सीलैंस व डॉ. सर्मिथा सी.आर. अध्यक्ष मल्यालम विभाग, डायरैक्टर सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम का ग्रीन प्लांटर प्लांटर भेंट कर अभिनंदित किया गया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. रमनीता सैनी शारदा को अधीन सुसंगठित ढंग से किया गया। इस दिन संपूर्ण टीम द्वारा सायोकालजी लैब, सक्षम, रिसाईक्लिंग यूनिट व जर्नलिज्म विभाग तथा संगीत व नृत्य विभाग का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर रिसाईक्लिंग यूनिट से सुमित शर्मा, जर्नलिज्मि विभागाध्यक्ष डॉ. रमा शर्मा व संगीत, नृत्य विभाग से कुलजीत कौर व डॉ. प्रेम सागर उपस्थित रहे। दोपहर के बाद डॉ. रितु बजाज के संरक्षण में होम साइंस विभाग का भ्रमण कर तामिलनाडू व पंजाब के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया। सायंकाल को कलचर एक्सचेंज प्रोग्राम के उद्देश्य से कालेज के अमड़ी दा वेहड़ा में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया
गया जिसमें तामिलनाडू के वर-वधू व पंजाबी दुल्हा-दुल्हन नृत्य को विशेष रूप से प्रस्तुत कर दोनों स॥यताओं को प्रस्तुत किया गया। छठा दिन कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम को समर्पित किया गया जिमसें कलचर कार्यक्रम प्रस्तुत कर दोनों की स॥यता व संस्कृति का सुंदर स्वरूप प्रस्तुत किया गया। नेहरू कालेज ऑफ साइन्स एण्ड आटर्स , तामिलनाडू द्वारा अपनी स॥यता व संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए अने· नृत्य थिरुवतीकली, कर कट्टम, कुसमी, नपनपट्टू, भारतनाट्यम इत्यादि नृत्यों को प्रदर्शित कर अपनी विलक्षणता का परिचय दिया। इसी उपलक्ष्य में एचएमवी की छात्राओं ने पंजाबी स॥यता को प्रस्तुत करते लोक गीत, लोक नृत्य गिद्दा, भंगड़ा इत्यादि प्रस्तुत कर पंजाबी स॥यता को परिचित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में अतिथिगणों का हार्दिक स्वागत किया व कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर हमने यह कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया था वह अपनी शिखरता को प्राप्त कर अपने उद्देश्य की पूर्णता की ओर अग्रसर है। निश्चय ही दोनों स॥यता व संस्कृतियां जब ए· साथ मिलती हैं तो नवविचारों व नवउद्देश्यों का निर्माण होता है। उन्होंने नेहरू कालेज ऑफ साइन्स एण्ड आर्ट्स, तामिलनाडू के प्राचार्या एवं अध्यापक गणों के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके प्रयत्नों स्वरूप आज यह कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि निश्चय ही अब हमारा तामिलनाडू में भ्रमण इस रिश्ते को और पल्वित व पुष्पित करेगा। उन्होंने कहा कि आज का यह कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम न केवल आज बल्कि सदैव हमारी स्मरण शक्ति में रहेगा। तामिलनाडू से आए अध्यापक डॉ. मालती ने अपने संभाषण में कालेज द्वारा समय-समय पर प्रदान किए गए अपनत्व व सौहार्द के प्रति आभार व्यक्त किया कि वास्तव में यहां के फैकल्टी व स्टूडेेंटस के द्वारा मिले प्रेम व आदर को हम सदैव
याद रखेंगे। डॉ. रमनीता सैनी शारदा ने कहा कि निश्चय ही यह कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम हमारे व आपके लिए चिरस्मरणीय रहेगा। मंच संचालन लवलीन कौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. नवरूप कौर सीनियर फैकल्टी व डीन यूथ वैलफेयर, डॉ. आशमीन कोआर्डिनेटर आईक्यूएसी, डॉ. संगीता अरोड़ा, अध्यक्ष कंप्यूटर विभाग उपस्थित रहे।

Check Also

पंजाब सरकार का ऐतिहासिक निर्णय: अमृतसर, श्री आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो को पवित्र शहर घोषित

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में AAP सरकार ने संवेदनशील, दूरदर्शी और जिम्मेदार शासन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *