जालंधर (अरोड़ा) :- मेजर जरनल जे एस चीमा एडिशनल डारेक्ट्रर जनरल एनसीसी पंजाब हरियाणा, हिमाचल और चड़ीगढ ने अपना निरीक्षण जालन्धर एनसीसी ग्रुप और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में किया। बिग्रेडियर अजय तिवारी सेना मेडल ग्रुप कमांडर जालन्धर ने उनका स्वागत लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में किया। केडेटो ने गार्ड ऑफ आनर जनरल चीमा को दिया । एडीजी ने उत्प्रेरक भाषण में 500 एनसीसी कैडेटों को सम्बोधित करते हुये एनसीसी के उच्चतर शिक्षा और कैरियर में होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया । उन्होने राष्ट्र और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले विभिन् एनसीसी कैम्पों के बारे में जानकारी दी । उन्होने बताया डारेक्टूडेट के अन्तर्गत डेढ लाख एनसीसी कैडेट है जो भारतीय सशस्त्र बल और पैरा मिलिट्री फोर्स में अफसर और जवान बनकर राष्ट्र के प्रहरी की सेवा दे रहे है।





जरनल चीमा ने एनसीसी ग्रुप के बेहतरीन ए एन ओ, सैन्य प्रशिक्षक और सिविल स्टाफ को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एडीजी ने जलपान के दौरान कैडेटो से वार्तालाप भी की । डा. सौरभ लखनपाल डीन विद्यार्थी कल्याण विंग ने यूनिवर्सिटी की ओर से सरोपा व मोमेटो द्वारा एडीजी और ग्रुप कमांडर को सम्मानित किया। जनरल जे एस चीमा ने ग्रुप हेडक्वार्टर जालन्धर का दौरा किया। उन्होने सभी कमान अधिकारी और एडम अफसर से भेंट वार्ता की | 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के कैडेटों द्वारा जनरल अफसर को गार्ड आफ आनर दिया गया।


बिग्रेडियर अजय तिवारी सेना मेडल ने जनरल चीमा को कैडेटों के एनसीसी नामांकन, ड्रेस एलाउन्स, विभिन्न कैम्प, केडेटों के प्रशिक्षण और लोजिस्टिक पर विस्तृत जानकारी हो। जनरल चीमा ने केडेटो की उच्चतर ट्रेनिंग और गर्ल्स कैडेटों की सुरक्षा पर कुछ सुझाव दिए। उसके बाद ग्रुप के सभी स्टाफ के साथ वार्तालाप की | जनरल चीमा ने जालंधर ग्रुप के उच्च स्तर और बीस हजार कैडेटो की बेहतरीन ट्रैनिंग पर सन्तुष्टि और प्रशंसा व्यक्त की। जनरल चीमा ने गणतन्त्र दिवस पर ग्रुप के 12 कैडेटो और दो कैडेटों का अन्तर्राष्ट्रीय दौरे के लिए चयन पर खुशी व्यक्त की।