जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में आयोजित सात दिवसीय कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम में नेहरू कालेज ऑफ साइन्स एण्ड आर्ट्स, तामिलनाडू का तीसरा व चौथा दिन भी उत्साहवर्धक व ज्ञानवर्धक रहा। समस्त का के अधीन सुसंगठित ढंग से किया गया। तीसरे दिन की अध्यक्ष प्रोतिमा मंडेर एवं डॉ. शैलेन्द्र कुमार रहे। जिनके संरक्षण में तामिलनाडू के छात्रों व टीचर्स ने जंग-ए-आकाादी, करतारपुर का ज्ञानात्म· अवलोकन किया। उन्होंने वहां के पंजाबी इतिहास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की एवं भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में संघर्ष करने वाले शहीदों के बारे में अमूल्य जानकारी प्राप्त कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। इसी दिन दोपहर के बाद उन्होंने खेल विभाग का भ्रमण किया एवं कॉलेज द्वारा छात्राओं को दी जाने वाली खेल सुविधाओं में खेलों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं विभिन्न प्राचीन खेलों में भाग लेकर आनंदित महसूस किया। इसी के अन्तर्गत अगले दिन की शुरूआत कॉलेज की परंपरानुसार हवन यज्ञ से की गई। इस दिन का आयोजन डीन स्टूडेंट कौंसिल डॉ. उर्वशी मिश्रा के अधीन किया गया। संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़ द्वारा हवन के मंत्रों के माध्यम से सर्वमंगल की भावना से हवन किया गया। छात्रों ने इस अवसर पर भारतीय परंपरा का भ्रमण किया गया जहां उन्होंने कॉलेज के छात्राओं द्वारा निर्मित कला प्रदर्शनी के देखा व व्यवहारिक जानकारी भी अर्जित की। ब्लॉक पेंटिंग की वर्कशाप का आयोजन डॉ. राखी मेहता के संरक्षण में किया गया। जहां उन्होंने ब्लॉक पेंटिंग के बारे में जाना। उन्होंने कॉस्मैटालोजी विभाग, फैशन डिकााइनिंग लैब, क्रोमा स्टूडियो एवं मल्टीमीडिया लैब, प्लेसमेंट सैल का भी भ्रमण किया। इस उपरांत उन्होंने स्टूडेेंट कौंसिल की छात्राओं से भी साक्षात्कर किया व कॉलेज द्वारा छात्राओं के प्रदान की जाने वाली विभिन्न स्कोलरशिप के बारे में भी जानकारी हासिल की। दोपहर के बाद उन्होंने कॉलेज लाइब्रेरी का दौरा किया। इस उपरान्त उन्हों किया। रात को उन्होंने डॉ. सुशील कुमार के संरक्षण में नाइट स्काई वॉच का आनन्द लिया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने कहा कि निश्चय ही एचएमवी का भ्रमण आपके लिए ज्ञानवर्धक व मनोरंजनपूर्ण रहेगा। विभिन्न विभागों का अवलोकन कर आप कालेज के न केवल प्रशासनिक बल्कि कौशलता का भी ज्ञान अर्जित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह भ्रमण न केवल भावों का आदान-प्रदान है बल्कि यह विचारों, कौशल व नवचेतना का भी विनिमय है। उन्होंने इस आयोजन के कन्वीनर डॉ. रमनीता सैनी शारदा व इस दिन के इंचार्ज डॉ. उर्वशी मिश्रा, प्रोतिमा मंडेर, डॉ. शैलेन्द्र को बधाई दी। इस दिन डिजाइनिंग विभाग से डॉ. राखी मेहता, कॉस्मैटालोजी विभाग से मुक्ति अरोड़ा, मल्टीमीडिया विभाग से आशीष चड्ढा, प्लेसमेंट सैल से जगजीत भाटिया, स्टूडेंट कौंसिल से डॉ. उर्वशी मिश्रा व बीनू गुप्ता, लाईब्रेरी इंचार्ज डॉ.
गगनदीप, लाइब्रेरियन हरप्रीत सिंह, फिजिकल एजुकेशन विभाग से डॉ. नवनीत व रमनदीप कौर उपस्थित रहे।
