सरदाना के विद्यार्थियों का JEE में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (कुलविंदर) :- सरदाना सर के स्कूल्स और कोचिंग में प्रत्येक विद्यार्थी के रिजल्ट पर काम होता है। विद्यार्थियों की एप्रोच बदल जाती है। JEE, NEET, UPSC, NDA, CLAT, CUET, CA, CS, Sports के लिए हैं सर्वश्रेष्ठ। पिछले वर्षानुसार इस वर्ष भी सरदाना इंटरनेशनल स्कूल, सरदाना पब्लिक स्कूल और सरदाना ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों ने JEE में शानदार प्रदर्शन किया है। लगभग सभी विद्यार्थियों के 90 परसेंटाइल से अधिक अंक हैं। 18 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक अंक पाए हैं। NEET में पिछले वर्ष अधिकतम स्कोर 696 मार्क्स रहा। MP के देवास में 28 वर्षों से IIT-JEE में AIR-243 लगा चुके ललित सरदाना सर फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथेमेटिक्स और सरदाना मैडम बॉयलोजी पढ़ाते हैं। इन्होंने लालच में आकर कहीं और ब्रांच नहीं खोली और पूरा समय अपने स्कूल्स और कोचिंग के बच्चों को ही देते हैं। आपको दिखावा नहीं मिलेगा, आलिशान परिसर नहीं मिलेगा, किंतु रिजल्ट पर अनुष्ठान होता हुआ नज़र आऐगा। यहां बहुत अधिक मेहनत की जा रही है।

Check Also

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, त्रिची, कोझिकोड और अमृतसर हवाईअड्डे पर फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वप्न स्पीड, स्केल और स्कोप को FTI-TTP में समाहित कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *