जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज, जालंधर के स्नातकोत्तर विभाग के अंतर्गत ऐतिहासिक अध्ययन केंद्र ने आज शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया। शहीदों को समर्पित रंग दे बसंती थीम पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन चोपड़ा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनका स्वागत फूलों के गुलदस्ते से किया गया। अपने भाषण के माध्यम से उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को इन शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।






उन्होंने छात्रों को भगत सिंह के विद्यार्थी जीवन और कारावास के दौरान उनके लेखन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एमए इतिहास के छात्र परमवीर सिंह और अर्शप्रीत कौर ने शहीदी दिवस के अवसर पर एक भावपूर्ण कविता शहीद भगत सिंह प्रस्तुत की। मनप्रीत कौर ने भी भगत सिंह के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। रंगोली प्रतियोगिता में प्रभजोत ने प्रथम, परमजीत सिंह व कुंदन ने द्वितीय तथा सिमरनजीत कौर व प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कमलप्रीत, खुशी, हरप्रीत कौर और राजनदीप कौर को विशेष सम्मान दिया गया। मंच का संचालन डॉ. करणबीर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। डॉ. अमनदीप कौर ने आए हुए अध्यापकों व विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस प्रतियोगिता में डॉ. गीताजलि महाजन और डॉ. अमिता शहीद ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. बलराज कौर, डॉ. पलविंदर सिंह, डॉ. दिनकर शर्मा, डॉ. अजीत पाल सिंह, डॉ. हरजिंदर सिंह सेखों, डॉ. कुलदीप सोढ़ी, प्रो. संदीप कौर, डॉ. संदीप मनन और प्रो. पलकप्रीत कौर के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थी।