जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के एनवायरनमेंट स्टडीज़ विभाग के द्वारा जूलॉजी विभाग के साथ मिलकर विश्व जल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग जैसी गतिविधियों का आयोजन करवाया गया जिन में विद्यालय के विभिन्न विभागों की 200 से भी अधिक छात्राओं ने बेहद जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. पानी को बचाने एवं संभालने के संबंध में जागरूकता फैलाने के मकसद के साथ आयोजित हुई इन अपने पोस्टरों एवं स्लोगनों में पानी के महत्व, ज़रूरत, बचत, प्रदूषित पानी की समस्या तथा इसकी रोकथाम, हरे-भरे पर्यावरण में पानी के महत्व आदि को बखूबी ढंग से पेश करते हुए अपनी सृजनात्मकता से सभी को अवगत
करवाया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा पानी को बचाने के लिए जागरूकता फैलाने के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का समय-समय पर आयोजन किया जाता रहता है. के.एम.वी. द्वारा शुद्ध जल के महत्व तथा इसके संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए संगठित टीम वाटर वॉरियर्स भी लगातार प्रयत्नशील है. जिस के द्वारा जहां कैंपस में साफ-सुथरे पानी के लिए जागरूकता फैलाई जाती है वहीं साथ ही सामाजिक स्तर पर भी विभिन्न आयोजनों के साथ लोगों को पानी के बचाव तथा सही उपयोग के बारे में समझाया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए एनवायरमेंटल स्टडीज़ तथा जूलॉजी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की.
