जालंधर(अरोड़ा):- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपाटर्मेंट आफ कंप्यूटर साइंस के आईटी फोरम द्वारा पावर BI विषय पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में स्रोत वक्ता के रूप में AOSC टेक्नोलॉजी के को फाउंडर डाटा एनालिस्ट गगनदीप सिंह उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने स्रोत वक्ता का अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज में शिक्षा का उद्देश्य ही विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित रखना नहीं है बल्कि उनको उनके विषय के व्यावहारिक ज्ञान से समय-समय पर परिचित करवाना भी है। डॉ ढींगरा ने कहा कि आपका अनुभव एवं ज्ञान निश्चित रूप से हमारे छात्रों को इंडस्ट्री संबंधित व्यावहारिक कौशल से परिचित करवाने में सहायक होगा। गगनदीप सिंह ने पावर BI के बारे में बताते हुए कहा कि यह माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस एनालिटिक्स सर्विस है जो अपने उपभोक्ताओं को डाटा समझने, इंटरएक्टिव रिपोर्ट्स एवं डैशबोर्ड की सृजना करने तथा अपनी संस्थाओं को विषय संबंधित गहन दृष्टिकोण से परिचित करवाने में सहायक होती है। आईटी फोरम के 50 विद्यार्थियों ने इस व्यावहारिक ट्रेनिंग में भाग लेते हुए बहुत कुछ सीखा उन्होंने अपनी जिज्ञासाएं गगनदीप सिंह के सामने रखी जिनका उन्होंने बड़ी कुशलता से जवाब दिया। डॉ ढींगरा ने इस वर्कशाप का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रूपाली सूद एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जगमोहन मागो एवं मैडम पल्लवी मेहता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे इसी तरह अधुनातन विषयों को लेकर वर्कशॉप्स का आयोजन करते रहे ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ इंडस्ट्रीज के साथ भी जोड़ा जाए।
