जालंधर (अरोड़ा) :- डायरेक्टर यूथ सर्विसेज पंजाब के निर्देशानुसार सहायक डायरेक्टर यूथ सर्विसेज जालंधर रवि दारा के नेतृत्व में स्थानीय लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर में 2, दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में वन, कृषि, स्वास्थ्य विभाग आदि सहित विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने अपने-अपने विषयों के संबंध में जानकारी दी। सहायक निदेशक रवि दारा ने बताया कि जिले में कार्यरत युवा क्लबों को और अधिक सक्रिय बनाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि युवा नीति-2024 के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्लबों को 5 लाख, 3 लाख और 2 लाख के पुरस्कार प्रदान करने के लिए की जाने वाली गतिविधियों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है।

कार्यक्रम की शुरुआत में दलविंदर सिंह ने क्लबों के सदस्यों से क्लबों को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाने को कहा ताकि समाज मजबूत हो सके।कार्यशाला के पहले दिन कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमारी ने जैविक खेती और फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। वन रेंजर हरगुननेक सिंह रंधावा ने वन क्षेत्र बढ़ाने और पौधे लगाने के बाद उनके रख-रखाव, पौधों की नि:शुल्क उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला के दूसरे दिन डाॅ. रोहित भनौट ने नेत्र उपचार एवं जांच कैम्प पर प्रकाश डालने के साथ ही नेत्रदान के बारे में जानकारी सांझा की। कार्यशाला में 40 क्लबों के 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजन के नोडल प्रभारी सतपाल सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।