जालंधर (अरोड़ा) :- स्थानीय रेड क्रॉस भवन में आयोजित नगर निगम जालंधर के 7वें सदन की पूर्ण बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 531.43 करोड़ का बजट पेश किया गया। इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि मेयर विनीत धीर ने अपने बजट में कुछ खास घोषणाएं की है, जिनका असर जल्द ही देखने को मिलेगा। भगत ने कहा कि इस बजट में जालंधर की हर समस्या पर काम किया गया है, चाहे वह कूड़े की समस्या हो, सीवरेज की समस्या हो, स्ट्रीट लाइट की समस्या हो, सड़कों, गलियों के निर्माण की समस्या हो, पीने के पानी की समस्या हो या नगर निगम में नई भर्ती की समस्या हो. उन्होंने कहा कि मेयर द्वारा प्रस्तुत बजट आम आदमी पार्टी की नीतियों पर चलते हुए शहर के चतुर्मुखी विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट का असर कुछ महीनों में दिखेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट शहर के विकास के नए रास्ते खोलेगा।
