जालंधर(अरोड़ा):- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के भी बीवाॅक डाटा साइंस छठे समैस्टर NSS विंग के विद्यार्थी साहिल चावला ने युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय भारत के तत्वाधान में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए बरहमपुर यूनिवर्सिटी ओडिशा में सात दिवसीय नेशनल इंटीग्रेशन कैंप लगाया। इस कैंप में पंजाब से केवल पांच विद्यार्थी चयनित किए गए थे। यह कैंप ओडिशा के उच्च शिक्षा विभाग एवं पंजाब राज्य के NSS सेल द्वारा स्पॉन्सर किया गया था। इस कैंप में भारत के विभिन्न प्रदेशों के 250 NSS वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। साहिल चावला एवं पंजाब के अन्य विद्यार्थियों ने ने इस कैंप में भाग लेते हुए पंजाब की समृद्ध परंपरा, एवं संस्कृति को कल्चरल रैली, जागो, भांगड़ा और लोकगीतों के माध्यम से व्यक्त किया। साहिल चावला ने सोलो डांस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने साहिल चावला को उसकी इस श्रेष्ठ उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह वह सक्रिय होकर कॉलेज की अन्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लेता रहे ताकि स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करते हुए वह कॉलेज को भी गौरवान्वित कर सके। साहिल चावला का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने एनएसएस विंग की डीन डॉ सिम्की देव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह इसी तरह अन्य विद्यार्थियों को भी अलग-अलग गतिविधियों में प्रतिभागिता करते रहने के लिए प्रोत्साहित करती रहे।
