लायंस क्लब जालंधर, नीमा ऐसोशिऐशन आफ पंजाब व पटेल हॉस्पिटल के सहयोग से रविवार 23 मार्च को लायंस भवन में लगाएगा रक्तदान व मेडिकल कैंप

जालंधर (अरोड़ा):- लायंस क्लब जालंधर ने प्रधान श्रीराम आनंद की अध्यक्षता में लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की ,जिस में आनंद साहब ने कहा कि रक्तदान, महादान है और इससे जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिल सकता है। इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना और रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। पूर्व गवर्नर जे बी सिंह चौधरी ने बताया यह कैंप23/3/2025 रविवार सुबह 10•00 बजे से दो बजे तक लगेगा । प्रोजेक्ट डायरेक्टर डाक्टर अमरजीत सैनी, रीजन चेयरमैन मनीष चोपड़ा, सचिव गुलशन अरोड़ा,उप प्रधान अश्वनी मल्होत्रा,कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी,पीआरओ सेवा सिंह जी मौके पर मौजूद थे।

Check Also

पंजाब ललित कला अकादमी,एपीजे एजुकेशन एवं डॉ सत्यपाॅल आर्ट गैलरी विरसा विहार के सौजन्य से लगाई गई तीन दिवसीय कला-प्रदर्शनी

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब ललित कला अकादमी चंडीगढ़, एपीजे एजुकेशन एवं डॉ सत्यपाल आर्ट गैलरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *