जालंधर (अरोड़ा) :-पंजाब स्टेट बोर्ड आफटेक्निकलकॉलेज द्वारा आयोजित परीक्षाओं मेहर चंद पॉलीटेक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया तथा टॉप 20 में से ५ पोजीशन हासिल की। वंशिका ने 88% अंक प्राप्त कर स्टेट में पहला, भारत ने 86.8% अंक के साथ तीसरा, सिमरन ने 12वीं, अमित कुमार ने 14वीं और राजविंदर ने 20वीं पोजीशन प्राप्त की। वही फार्मेसीफर्स्टईयर की रिधिमा ने 82.6% अंक लेकर 19वां स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल डॉक्टर जगरूप सिंह वविभागाध्यक्ष डॉक्टर संजय बांसल ने विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित किया व भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मीना बांसल, संदीप कुमार, पंकज गुप्ता, डॉक्टर सविता कुमारी व अभिषेक,मलकीत भी उपस्थित थे। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
