Saturday , 22 November 2025

मेहर चंद पॉलीटेक्निक के विद्यार्थियों के पंजाब बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :-पंजाब स्टेट बोर्ड आफटेक्निकलकॉलेज द्वारा आयोजित परीक्षाओं मेहर चंद पॉलीटेक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया तथा टॉप 20 में से ५ पोजीशन हासिल की। वंशिका ने 88% अंक प्राप्त कर स्टेट में पहला, भारत ने 86.8% अंक के साथ तीसरा, सिमरन ने 12वीं, अमित कुमार ने 14वीं और राजविंदर ने 20वीं पोजीशन प्राप्त की। वही फार्मेसीफर्स्टईयर की रिधिमा ने 82.6% अंक लेकर 19वां स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल डॉक्टर जगरूप सिंह वविभागाध्यक्ष डॉक्टर संजय बांसल ने विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित किया व भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मीना बांसल, संदीप कुमार, पंकज गुप्ता, डॉक्टर सविता कुमारी व अभिषेक,मलकीत भी उपस्थित थे। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Check Also

सी टी विश्वविद्यालय ने परिसर में बड़े स्तर पर चलाया ‘मेरा कचरा, मेरी ज़िम्मेदारी’ जागरूकता अभियान

मेयर इंदरजीत कौर और नगर निगम के ज़ोनल आयुक्त जसदेव सिंह सेखों ने छात्रों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *