जालंधर (अरोड़ा):- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के साहिल कुमार ने एम ए फाइन आर्ट्स तृतीय समैस्टर के साहिल कुमार ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में 180.00 ग्रेड प्वाइंट तथा 9 SGPA के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने साहिल को बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह निरंतर मेहनत करता रहे और आने वाली कक्षाओं में भी इस स्थान को बरकरार रखें। डॉ ढींगरा ने इन मेधावी छात्र को दिशा-निर्देश देने के लिए एवं प्रेरित करने के लिए फाइन आर्ट्स विभाग की अध्यक्ष डॉ रिम्पी अग्रवाल एवं डॉ जीवन कुमारी के प्रयासों की भरपूर सराहना की और कहा कि वे इसी तरह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहे ताकि विद्यार्थी बुलंदियों को चूमते रहे।
