ब्रह्माकुमारी आदर्श नगर केन्द्र में होली उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) – ब्रह्माकुमारी आदर्श नगर केन्द्र में होली उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया l इसअवसर पर केन्द्र की संचालिका राजयोगिनी संधीरा दीदी ने बताया होली अर्थात् पवित्रता l पवित्रता मतलब ब्रह्मचर्य के साथ साथ मनसा वाचा कर्मणा संबन्ध संपर्क संकल्प में भी सम्पूर्ण पवित्रताl जब हम पवित्र मन से परम पिता परमात्मा को याद करेंगे तो उनकी सर्व शक्तियाँ सुख शांति पवित्रता हम में समा जाएगी और हमारा जीवन श्रेष्ठ एवं सुखमय बन जाएगाl उन्होंने कहा होली अर्थात् सत्य की असत्य,अच्छाई की बुराई और धर्म की अधर्म पर विजय lहोलिका दहन का सही अर्थ है अपने विकर्मों को काम क्रोध लोभ मोह अहंकार रूपी विकारों को परमात्मा की याद से भस्म कर सच्ची होली मनानाl

वीडियो देखने के लिए क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/15vqkepPwa

इस अवसर पर सभी भाई बहनों नें अपने विकारों से मुक्त होने हेतु उन्हें काग़ज़ पर लिख कर अग्नि को भैंट किएl राजयोगिनी विजय दीदी ने शिवबाबा को भोग लगाया और सबने नाच गा कर के गीत संगीत का आनंद उठाया और एक दूसरे पर फूल बरसा कर प्रदूषण रहित ईको फ्रेंडली होली मनाईl संधीरा दीदी और विजय दीदी ने सभी भाई बहनों को पवित्रता का तिलक लगाया और टोली दी l

Check Also

डिप्टी कमिश्नर ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ मनाया होली का त्योहार

जालंधर (अरोड़ा):- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल आज स्थानीय रेड क्रॉस दिव्यांग स्कूल में पहुंच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *