के.एम.वी. द्वारा मनाई गई इको फ्रेंडली होली रंग-बिरंगे फूलों के साथ मनाया गया त्यौहार

जालंधर (मोहित अरोड़ा):-भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में रंगों का त्योहार होली इको फ्रेंडली तरीके के साथ विद्यालय प्रांगण में मनाया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी तथा समूह फैकेल्टी मेंबर्स ने रंग-बिरंगे फूलों के साथ यह त्यौहार मना कर अपनी खुशियों को एक-दूसरे के साथ सांझा किया.

इस अवसर पर सभी को मिठाइयां भी बांटी गई. छात्राओं ने खूबसूरत रंगों के साथ एक दूसरे को तिलक लगाकर होली के त्यौहार की मुबारकबाद सभी को दी. मैडम प्रिंसिपल ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए सभी को होली की हार्दिक भकामनाएं देने के साथ-साथ सभी के जीवन में खुशी,उल्लास, तरक्की तथा आपसी प्यार के साथ लबरेज़ रहने की कामना की.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहार जहां किसी भी व्यक्ति को उसकी संस्कृति तथा विरासत के साथ जोड़ने का काम करते हैं वही साथ ही आपसी प्रेम-प्यार का प्रतीक भी बनते हैं. इसके अलावा विद्यालय के संगीत विभाग की ओर से होली के त्योहार से संबंधित गीतों ने भी माहौल में त्योहार के रंग को और गहरा किया.

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर ने केएमवी द्वारा आयोजित ब्रेनस्टॉर्म में जीतीओवरआल चैंपियनशिप ट्रॉफी

जालंधर (अरोड़ा):-एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *