मेयर वर्ल्ड स्कूल प्रस्तुत करता है इंद्रधनुष – औरा वेयर लाइट मीट्स लाइफ़

जालंधर (अरोड़ा):- मेयर वर्ल्ड स्कूल में 1 2 मार्च 2025 को इंद्रधनुष – औरा वेयर लाइट मीट्स लाइफ़ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा के . जी – ॥ के छात्रों द्वारा विषय से संबंधित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इस सुअवसर पर स्कूल की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर , प्रधानाचार्या श्रीमती दिव्या कैनी , उप प्रधानाचार्या चारू त्रेहन और मेयर गैलेक्सी विभाग की संचालिका परीना सबलोक विशेष रूप से उपस्थित थे । स्कूल की प्रबंधक कमेटी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया । तत्पश्चात भगवान को नतमस्तक करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया । विषय से संबंधित सप्तरंगों के नृत्य प्रस्तुत किए गए ।

लाल रंग के परिधान पहने छात्रों ने अपनी माताओं के साथ नृत्य प्रस्तुत किया । प्रत्येक नृत्य द्वारा सभी रंगों के महत्त्व को दर्शाया गया । जैसे लाल रंग प्रेम व ममता , नीला रंग शांति व स्थिरता , इंडिगो रंग विचारों में रचनात्मकता आदि के प्रतिक थे । इस अवसर पर छात्रों को उनकी व्यक्तिगत विशेषताओं और योग्यताओं के आधार पर प्रमाण पत्र भी दिए गए । रंग-बिरंगे परिधानों में छात्र बहुत ही मनभावन लग रहे थे । कार्यक्रम का अंत विभाग के अध्यापकगण के नृत्य के साथ किया गया ।इस अवसर पर छात्रों के अभिवाकगण भी आमंत्रित थे।

उनके लिए विशेष खाने का भी प्रबंध किया गया था । अंत में मेयर गैलेक्सी विभाग की संचालिका परीना सबलोक नेअपने विभाग के अध्याकगण के सभी प्रयासों और समर्पण को स्वीकार करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया । इसी के साथ इस आकर्षक एवं मनोरंजक कार्यक्रम का समापन हुआ। यह सभा छात्रों की उल्लेखनीय प्रतिभा और रचनात्मकता के लिए एक उत्कृष्ट प्रदर्शन के रूप में कार्य करती है। इस के अतिरिक्त मेयर वर्ल्ड स्कूल में एक गतिशील और शौक्षिक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए अध्यापकगण की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित किया ।

Check Also

केएमवी की छात्राओं का आदमपुर एयरपोर्ट में प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) की बीबीए एयरलाइंस और एयरपोर्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *