जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज, जालंधर के छात्र कलाकारों ने सी.टी. कॉलेज, मकसूदां, जालंधर का द्वारा आयोजित कलर्स 2025 अंतर-कॉलेज प्रतियोगिता की तीन प्रतियोगिताओं में सराहनीय परिणाम प्राप्त किए हैं। फोटोग्राफी में पारस (एमएससी रसायन विज्ञान-II) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वाद-विवाद एवं जागरूकता में तुषार चड्ढा और दिविशी वर्मा (बीए-III) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया (बीकॉम-II), अक्षित (बीकॉम-II), मानसी (एमएससी गणित-II) ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि दिविशी वर्मा (बी.ए.-भाग-III) और मातंगी तिवारी (बी.एस.ई.बायोटेक-II) ने ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग, जालंधर द्वारा आयोजित स्पार्क 2025 अंतर-कॉलेज प्रतियोगिता में वाद-विवाद वर्ग में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में एकल गायन वर्ग में हनीश (बीए-भाग-1) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जागृति, अक्षित तथा मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने विजेता छात्र को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि ये तिभाशाली एवं मेहनती छात्र भविष्य में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल कर अपने माता-पिता एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करेगा। उन्होंने डीन, ई.एम.ए. डॉ. राजन शर्मा व उनकी समूची टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से महाविद्यालय के छात्र कलाकारों को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक \दिशा में लगाने के विभिन्न अवसर मिल रहे हैं, जो निश्चित रूप से उनकेव्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होंगे।
