आईकेजी पीटीयू में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

विश्वविद्यालय के महिला विकास प्रकोष्ठ द्वारा विशेष प्रोग्राम आयोजित

जालंधर(अरोड़ा):-आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस विशेष दिन पर विश्वविद्यालय के महिला विकास प्रकोष्ठ द्वारा एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) विनय कपूर मेहरा एवं डाॅ. वीर बाला अग्रवाल, पूर्व प्रोफेसर एवं अध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, हिमाचल प्रदेश श्वविद्यालय शिमला शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सुशील मित्तल ने मुख्य अतिथि के रूप में की। रजिस्ट्रार डाॅ. एस.के. मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए समारोह के अवसर पर श्वविद्यालय की महिला स्टाफ को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सुशील मित्तल ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिला होना अपने आप में एक बड़ा वरदान है।

महिलाएं सदैव सशक्त हैं और हर भूमिका में बखूबी भूमिका निभा रही हैं।महिलाएं आज पुरुषों के बराबर ही नहीं बल्कि आगे भी हैं। वे पुरुषों की तरह ही काम करती हैं और घर की भी देखभाल करती हैं और बच्चों की भी देखभाल करती हैं। कुलसचिव डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह दिन न केवल महिलाओं के संघर्षों, उपलब्धियों और योगदान को पहचानने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमें यह सोचने पर भी मजबूर करता है। कि हमें महिला सशक्तिकरण की दिशा में और भी कई कदम उठाने की जरूरत है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. विनय कपूर मेहरा ने कहा कि हमें अपनी प्रतिभा, कौशल, क्षमताओं,रुचियों और झुकावों को पहचानने और उन गुणों को पोषित करने की आवश्यकता है जो ईश्वर ने हमें दिए हैं। मशीनी तरीके से काम करने के बजाय खुद को खुश रखने के लिए काम करें और आपको अपने आसपास खुशियां अपने आप मिल जाएंगी। प्रोफेसर बीरबाला अग्रवाल ने कहा कि एक महिला होने के नाते अपनी जिम्मेदारी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें! हर काम प्रसन्नतापूर्वक करें और अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में महिलाएं डॉक्टर से पायलट बन गई हैं! आज का युग नारी का युग है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की महिला स्टाफ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया! इस कार्यक्रम में महिला स्टाफ द्वारा गिद्दा व लोकगीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये! कार्यक्रम की सफलता में डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ. मधु मिड्डा एवं डिप्टी रजिस्ट्रार (एचआर) डाॅ. नित्या शर्मा का विशेष योगदान।

Check Also

एच.एम.वी. में हाई एनर्जी फिजिक्स एवं करियर संभावनाओं पर नेशनल सेमिनार का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा):- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी विभाग फिजिक्स के चंद्रयान विपनेट क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *