जालंधर (अरोड़ा) – अलायंस क्लब जालंधर प्रधान होश्यारी लाल की अध्यक्षता एंव चार्टर गवर्नर जी एस जज की रहनुमाई में जिला 126 एन के नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ,उप गवर्नर 1,उप गवर्नर 2 , ईंटरनेशनल डायरेक्टर ईलेक्ट व वाईस मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन ईलेक्ट के सम्मान के लिए एक स्थानीय होटल में समारोह का आयोजन किया, जिसमें मुख्य मेहमान नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार थे । फंक्शन चेयरमैन बी एस घुम्मन ने मुख्य मेहमान व आए हुए सदस्यगण का स्वागत किया। ऐली संदीप कुमार, ऐली एन के महेंद्रू,ऐली पदम लाल, आई डी ईलेक्ट हेंमत शर्मा,वाईस मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन ईलेक्ट पवनजीत सिंह वालिया ,पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर अनिल कुमार सभी ने आपने संबोधन में अलायंस क्लब जालंधर के किए हुए प्रोजेक्ट्स की प्रसंशा की और कहा कि डिस्ट्रिक्ट की सबसे पहली क्लब में आने का गर्व महसूस करते हैं ,क्लब प्रधान होश्यारी लाल व जीएस जज चेयरमैन फंक्शन बी एस घुम्मन व सदस्यगण का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होने हमें सन्मानित कर के इतना बडा मान सम्मान दिया। प्रधान होश्यारी लाल व जी एस जज ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ईलेक्ट संदीप कुमार, उप गवर्नर प्रथम एन के महेंद्रू,पदम लाल , ईंटरनेशनल डायरेक्टर ईलेक्ट हेंमत शर्मा,मल्टीपल काउंसिल वाईस चेयरमैन पवनजीत सिंह वालिया व डिस्ट्रिक्ट टीम सदस्य डी सी ऐस राजेश साहनी, पीआरओ हरपाल सिंह, जगन नाथ सैनी ,असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा व अलायंस क्लब जालंधर नाईटिंगेल व अलायंस क्लब जालंधर क्लब की नई टीमों के ईलेक्ट प्रधान कुलविंदर कौर जज,प्रेम किरण,कांता रानी,डाक्टर सलोनी,राजवंत कौर खोखर,प्रधान राम लुभाया ,सैकट्री जितेन्द्र कालड़ा ,ट्रेजियर, पीआरओ हरप्रीत सिंह, उप प्रधान दविंदर कुमार, समूह पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर के सन्मानित किया गया। अनिल कुमार ने सभी आऐ हूए मेहमान व सदस्यगण का धन्यवाद किया।
मंच के संचालन का दायित्व जी एस जज ने शायरो शायरी के साथ बाखूबी निभाया । इस अवसर पर प्रथम डिस्ट्रिक्ट लेडी अमनदीप कौर वालिया,कुलविंदर कौर जज, तमन्ना चुटानी,शमा महेंद्रू,मीना रानी व अन्य सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे । फंक्शन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।