एच.एम.वी. में हाई एनर्जी फिजिक्स एवं करियर संभावनाओं पर नेशनल सेमिनार का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा):- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी विभाग फिजिक्स के चंद्रयान विपनेट क्लब द्वारा आईएपीटी आरसी-02 के सहयोग से हाई एनर्जी फिजिक्स एवं करियर संभावनाएं विषय पर डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली से प्रो. डॉ. मंजीत कौर उपस्थित थी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन व विभाग के फैकल्टी सदस्यों ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। विभागाध्यक्षा डॉ. सलोनी शर्मा ने सेमिनार की थीम के बारे में बताया तथा रिसोर्स पर्सन का परिचय दिया। डॉ. मंजीत कौर विश्व के 2 प्रतिशत टॉप वैज्ञानिकों में से एक हैं तथा गॉड पार्टिकल की खोज पर रिसर्च कर रही एलएचसी एक्सपैरीमैंट की भारतीय टीम का हिस्सा है। डॉ. कौर ने बिग बैंग थ्योरी के बारे में बताया तथा यूनीवर्स की बनावट पर जानकारी दी। उन्होंने मैटर के एटामिक, न्यूक्लीयर तथा पार्टिकल स्तर पर अवयवों पर बात की। उन्होंने हाई एनर्जी फिजिक्स की महत्ता पर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रकृति में चार मौलिक फोर्स काम करती है जिनमें गुरुत्तवाकर्षण, इलैक्ट्रोमैग्नैटिक, कमजोर फोर्स व स्ट्रांग फोर्स शामिल हैं। उन्होंने 1980 में लांच हुए एलएचसी प्रयोग पर भी बात की। उन्होंने छात्राओं को एलएचसी की बनावट पर महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा कहा कि यह प्रयोग 27 किलोमीटर के घेरे में जिनेवा, स्विटकारलैंड में फैला है तथा यूनीवर्स के बनने के रहस्य में इसकी अहम भूमिका है। उन्होंने सरकार द्वारा लांच किए गए विभिन्न महत्वपूर्ण साइंस मैगा प्रोजैक्टस पर भी बात की जिनमें एलआईजीओ, आईटीईआर तथा आरएचआईसी शामिल हैं। उनका व्याख्यान बहुत ज्ञानवद्र्धक था। 60 से अधिक छात्राओं ने इसमें भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग को बधाई दी तथा कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान भविष्य में भी करवाए जाने चाहिए ताकि छात्राओं को नए विकास का ज्ञान मिल सके। चंद्रयान विपनेट क्लब के इंचार्ज सुशील कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर डॉ. सिमी गर्ग भी उपस्थित थी।

Check Also

एच.एम.वी. में मशीन लर्निंग और एआई पर वर्कशाप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा):- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी कंप्यूटर साइंस एंड आईटी विभाग ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *