एच.एम.वी. की छात्राओं ने किया आईआईटी रोपड़ का दौरा

जालंधर (अरोड़ा):- हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग गणित की ओर से बीए/बीएससी तथा एमएससी (गणित) की छात्राओं के लिए डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत आईआईटी रोपड़ का दौरा आयोजित किया गया। 52 छात्राओं के समूह का नेतृत्व फैकल्टी सदस्य डॉ. गगनदीप व डॉ. दीपाली ने किया। यह ट्रिप काफी ज्ञानवर्धक रहा जहां छात्राओं ने पढ़ाई के लिए बेहतरीन वातावरण का अनुभव किया। छात्राओं ने केंद्रीय पुस्तकालय आईआईटी रोपड़ का दौरा किया। छात्राओं ने जनरल सैक्शन भी देखा और गणित विभाग का भी दौरा किया। उन्होंने विभागीय लाइब्रेरी में प्योर व एप्लाइड गणित की किताबें भी देखी। उन्होंने गणित विभागाध्यक्ष डॉ. जतिंदर कुमार के साथ इंटरएक्ट भी किया और अपनी पसंद के विषय पर चर्चा भी की। छात्राओं ने माता नैना देवी मंदिर व आनंदपुर गुरुद्वारा साहिब में भी माथा टेका। उन्होंने खूबसूरत नजारों व मौसम का भी आनंद लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग को ट्रिप की सफलता पर बधाई दी तथा कहा कि क्लासरूम के बाहर की गई पढ़ाई ताउम्र याद रहती है जो कि आजकल के समय में जरूरी है।

Check Also

एपीजे कॉलेज के NSS विंग की तरफ से 9 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक सात दिन का लगाया जा रहा है NSS कैंप

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के NSS विंग की तरफ से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *