अलायंस क्लब जालंधर व अलायंस क्लब जालंधर नाईटिंगेल ने संयुक्त रूप से सेलीब्रेट किया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह

जालंधर (अरोड़ा):-अलायंस क्लब जालंधर ने प्रधान होश्यारी लाल व चार्टर गवर्नर जीएस जज की अगुवाई में महिला दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया । जी एस जज साहब ने सभी आऐ हूए मेहमानों का स्वागत किया ।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऐली पवनजीत सिंह वालिया, ईलेक्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार,उप गवर्नर एन के महेंद्रू, उप गवर्नर पदम लाल, आई डी ईलेक्ट हेंमत शर्मा,पूर्व आई डी अनिल कुमार व जी एस जज ने कहा कि आज की नारियां ऑटो से लेकर वायुयान चला रहीं हैं।सागर की गहराई को नापने के अतिरिक्त हिमालय की ऊंची चोटियों पर जाकर तिरंगा फहराया है।आस मान की ऊंचाइयों स्पर्श किया है।हम सभी नारी शक्ति को सलाम करते हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के समारोह में डाक्टर सलोनी एंव सभी मातृ शक्ती को समृद्धि चिन्ह भेंट कर कर सम्मानित किया गया । कुलविंदर कौर जज ने कहा गार्गी, मैत्रेयी ,सीता, सावित्री से लेकर पन्नाधाय ने अपने त्याग से हिलाओं को गौरवान्वित किया है। तमन्ना चुटानी ने कहा सम्मानित होना एक अलग अनुभूति प्रदान करता है। और ज्यादा बेस्ट करने के लिए प्रेरित करता है, हम पूरी टीम की विशेष रूप से वे शुक्रगुजार हैं जिन्होंने संस्था के माध्यम से उनको सम्मानित किया। जी एस जज साहब ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पर नवनिर्वाचित प्रधान राम लुभाया,सचिव जितेन्द्र कालड़ा,हरप्रीत सिंह खोखर, उप प्रधान दविंदर कुमार बी एस घुम्मन, प्रेम किरण,कांता रानी,डाक्टर सलोनी,राजवंत कौर खोखर अन्य सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए।

Check Also

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय सचिव ने पीएमजेवीके परियोजनाओं पर आंतरिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्र शेखर कुमार ने पीएमजेवीके परियोजनाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *