जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के MAC FORUM द्वारा ‘नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिक्योरिटीज मार्केट’ पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन करवाया गया। इस वर्कशॉप में स्रोत वक्ताओं के रूप में स्टॉक मार्केट ऑपरेशन एवं SEBI लाॅ एंड फाइनेंशियल मार्केट कंप्लायंस में 15 सालों का अनुभव लिए हुए नागेश कुमार एवं अनीता सैनी उपस्थित हुई। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने दोनों स्रोत वक्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आपका ज्ञान एवं अनुभव हमारे विद्यार्थियों के सामने शेयर एवं स्टॉक मार्केट तथा इन्वेस्टमेंट को लेकर नई दृष्टि प्रदान करेगा। डॉ ढींगरा ने कहा हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को क्लास टीचिंग के साथ-साथ विषय विशेष के विशेषज्ञों से मिलवाना भी रहता है ताकि वे सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त कर सके। नागेश कुमार एवं अनीता सैनी ने विद्यार्थियों को नेशनल इंस्टीट्यूट आफ सिक्योरिटी मार्केट को विस्तार से समझाया, कैपिटल मार्केटिंग के अलग-अलग रूपों की बात की। नागेश कुमार एवं मैडम सैनी ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया के महत्त्व से परिचित करवाते हुए कहा कि कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले हमें पहले उसके सारे सही या गलत तथ्यों की जानकारी विस्तृत रूप में होनी चाहिए उन्होंने विद्यार्थियों को अलग-अलग बिजनेस को चलाने वाली विभिन्न बॉडीज के बारे में भी बताया। नागेश कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि एप्लीकेशन सपोर्टेड ब्लाक अमाउंट में कोई भी व्यक्ति 14 आईपीओ में एक बार पैसा लगा सकता है। डॉ ढींगरा ने इस वर्कशाप के सफल आयोजन करने के लिए कॉमर्स विभाग एवं मैक फोरम के प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की सराहना करते हुए का कि वे भविष्य में भी इसी तरह के विषयों पर वर्कशॉप्स करवाते रहे।
