जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने जनवरी 2025 का सीए फाउंडेशन एग्कााम पास कर कालेज का नाम रोशन किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि बी.कॉम की छात्राओं ने सीए फाउंडेशन परीक्षा पास कर कालेज को गौरवान्वित किया। यह परीक्षा उन्होंने पहले प्रयास में ही पास की है। इन छात्राओं में गुरसिमर कौर (265/400), कर्मजीत कौर (246/400), जैसमीन (245/400), तमन्ना (237/400), सलोनी (234/400), अमनदीप कौर (204/400), श्रेया (244/400), हिना (219/400) तथा पलक (207/400) शामिल हैं। इनमें से तीन छात्राओं ने सीए फाउंडेशन क्लासेस की कोचिंग एचएमवी कैंपस से ही प्राप्त की थी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं तथा पीजी विभाग कामर्स एवं मैनेजमेंट को इस सफलता पर बधाई दी तथा बताया कि एचएमवी कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन हब के तहत सीए फाउंडेशन कोचिंग प्रदान कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि सीए फाउंडेशन कोचिंग क्लासेस (दिसंबर 2025) के अगले बैच के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है और लडक़े भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इच्छुक छात्र डॉ. सीमा खन्ना, इंचार्ज (9463475134) से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा मीनू कोहली, एचएमवी कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन हब इंचार्ज बीनू गुप्ता, इंचार्ज सीए फाउंडेशन क्लासेस डॉ. सीमा खन्ना व सीए रश्मि काठपाल भी उपस्थित थे।
