आई.के.जी पी.टी.यू के पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने मीडिया फेस्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त किये

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के. गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय (आई.के.जी पी.टी.यू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने खालसा कॉलेज, अमृतसर द्वारा आयोजित मीडिया फेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस फेस्ट में कई अंतर-कॉलेज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें आईकेजीपीटीयू के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल, रजिस्ट्रार डा एस के मिश्रा, डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके बेहतर अकादमिक प्रदर्शन के कुलपति कार्यालय में उनका सम्मान भी किया! सभी ऑथोरिटीज ने विभाग के मुखी प्रो (डा.) रणबीर सिंह के प्रयासों की सराहना की।
क्विज प्रतियोगिता में दीपक, बबनप्रीत और मनमीर सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग श्रेणी में बबनप्रीत ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि कविता में अमरवीर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, राहुल और गीता ने क्रमशः फोटोग्राफी और कैप्शन लेखन में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. एकता महाजन, मंगला साहनी एवं एच.के. सिंह भी छात्रों को बधाई देने के लिए मौजूद थे।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में सुरक्षा मॉक ड्रिल संबंधी व्याख्यान का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा महिला कॉलेज, जालंधर से ए. एन.ओ. लेफ्टिनेंट (डॉ.) रूपाली राजदान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *