Thursday , 18 September 2025

इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुएट अपनी डिग्री प्राप्त करके खुशी से ओत-प्रोत

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स (लोहारां और कपूरथला रोड) के प्री-प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में लोहारां में मुख्यातिथि की भूमिका डॉ. शगुन राणा (कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट इनोसेंट हार्ट्स सुपर स्पेशिएलटी हॉस्पिटल) तथा कपूरथला रोड में श्रीमती गगनदीप कौर के साथ हरलीन कौर, सिमरप्रीत सिंह, तथा गुरमहक कौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। माँ सरस्वती के आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कक्षा यू.के.जी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों ‘वी आर ऑल इन दिस टुगेदर’ व ‘स्कॉलर्स ऑन,ऑन माई वे’ तथा एल.के.जी के बच्चों ने ड्रीमर्स पर शानदार प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में एक पावर प्वाइंट के माध्यम से अभिभावकों को उनके बच्चों के किंडरगार्टन में बिताए गए चार वर्षों की यात्रा से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ‘स्कूल डे’ पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। गीत प्रस्तुति के दौरान बच्चों ने कैप्स उछालकर अपना जोश व उत्साह व्यक्त किया। सभी बच्चे स्नातक समारोह के गाउन में सजे हुए थे। मुख्यातिथि डॉ. शगुन राणा ने बच्चों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रत्येक बच्चे को एक हैम्पर दिया गया, जिसमें एक शैक्षिक पुस्तक, क्ले नोटपैड, स्टेशनरी और बुकमार्क्स शामिल थे, जिसे अभिभावकों ने बहुत सराहा। इस अवसर पर डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर, बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट) विशेष रूप से उपस्थित थीं। श्रीमती शर्मिला नाकरा ( डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स ) द्वारा माता-पिता को एक प्रेरक संदेश दिया गया और अपने अनुभव साझा किए गए। प्रिंसिपल्स शालू (लोहारां) तथा शीतू खन्ना (कपूरथला रोड) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मुख्यातिथि डॉ. शगुन राणा ने शिक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल चुनने के लिए माता-पिता को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने बच्चों की सराहना की और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं‌। इस ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन छात्रों का उत्साह बढ़ाने और उन्हें जीवन के नए चरण में प्रवेश करने का अहसास कराने के उद्देश्य से किया गया है। नन्हे-मुन्नों ने शिक्षकों के प्रति अपना स्नेह एवं आभार प्रकट किया। बच्चों ने कोरियोग्राफी के माध्यम से शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। सेल्फी बूथ पर अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ अलग-अलग पोज़ में फोटो खिंचवाई। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के लिए डी.जे के साथ-साथ गेम्स ज़ोन और फूड स्टॉल भी लगाए गए, जहाँ उन्होंने अपने माता-पिता के साथ खूब मस्ती की।अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Check Also

एचएमवी की छात्रा ने यूनिवर्सिटी परीक्षा में बाजी मारी

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की एमएससी फिजिक्स सेमेस्टर 2 की छात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *