जालंधर में पहले ऑल इंडिया पुलिस कबड्डी क्लस्टर की शुरुआत

कबड्डी, जिम्नास्टिक, खो-खो एवं तलवारबाजी के पुरुष एवं महिला वर्ग के होंगे मुकाबले

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब पुलिस द्वारा डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के नेतृत्व में 6 मार्च 2025 तक पी.ए.पी.मुख्यालय, जालंधर में पहला ऑल इंडिया पुलिस कबड्डी क्लस्टर-2024-25 आयोजित किया जा रहा है। स क्लस्टर के दौरान कबड्डी, जिम्नास्टिक, खो-खो एवं तलवारबाजी के पुरूष एवं महिला वर्ग के मुकाबले करवाएं जा रहे है, जिसमें विभिन्न राज्य पुलिस बल, पी.एम.एफ. और यूटी से लगभग 1600 प्रतिभागियों की कुल 29 टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी।


आज क्लस्टर के उद्घाटन समारोह के दौरान ए.डी.जी.पी/राज्य सशस्त्र पुलिस और केंद्रीय खेल अधिकारी एम.एफ. फारूकी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। डी.आइ.जी./प्रशासन पीएपी-सह-संगठन सचिव इंद्रबीर सिंह ने मुख्य अतिथि ए.डी.जी.पी, एम.एफ. फारूकी,डी.आइ.जी.,पी.ए.पी-2 राजपाल सिंह व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया।
समारोह को संबोधित करने के बाद मुख्य अतिथि ने क्लस्टर ‘ओपन’ घोषित किया। पंजाब पुलिस की अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ए.एस.आई. रंदीप कौर ने सभी प्रतियोगियों की ओर से शपथ ली।

अंत में कमांडेंट-सह-खेल सचिव नवजोत सिंह माहल ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विवेक शील सोनी कमांडेंट, नरेश कुमार डोगरा ए.आई.जी., मंजीत सिंह ए.आई.जी., गुरतेजिंदर सिंह औलख कमांडेंट, मनदीप सिंह कमांडेंट, करतार सिंह सेवानिवृत्त आई.पी.एस. और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, त्रिची, कोझिकोड और अमृतसर हवाईअड्डे पर फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वप्न स्पीड, स्केल और स्कोप को FTI-TTP में समाहित कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *