एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी ने ऑल इंडिया फोक आर्ट कांटैस्ट मिमिक्री में जीता प्रथम स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्टस जालंधर के एम ए म्यूजिक वोकल द्वितीय समैस्टर के विद्यार्थी जोरावर सिंह ने इंडियन कल्चरल एसोसिएशन के सौजन्य से ऑल इंडिया फोक आर्ट कांटैस्ट करतारपुर में भाग लेते हुए मिमिक्री में प्रथम स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने जोरावर सिंह को बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेता रहे और कॉलेज के नाम को रोशन करता रहे। जोरावर सिंह जोनल,इंटर जोनल,नॉर्थ जोन एवं नैशनल लेवल के यूथ फेस्टिवल में भी मिमिक्री के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। जोरावर सिंह का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने थिएटर विभाग के अमनदीप सिंह एवं हरमीक सिंह के प्रयासों की सराहना की।

Check Also

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की स्कूल शाखाओं की छात्राओं ने हरयाली तीज, सांस्कृतिक पहनावे ने मचाई धमाल

तीज लड़कियों का त्यौहार है, और हमे इस को बढ़ चढ़ कर मनना चाहिए, ताकि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *