सरकारी स्कूली छात्रों का मेहरचंद पॉलीटेक्निक में दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहर चंद पॉलीटेक्निक कालेज के प्रिंसिपल डॉक्टर जगरूप सिंह के कुशल नेतृत्व के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुच्ची गाँव, जालंधर के विद्यार्थियों द्वारा मेहर चंद पॉलीटेक्निक कॉलेज का दौरा किया गया। जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर जगरूप सिंह जी ने बताया कि मेहर चंद पॉलीटेक्निक कॉलेज में जरुरतमंद बच्चों को विभिन्न विभिन्न तरह की स्कॉलरशिप मुहैया करवाई जाती है। प्रिंसिपल डॉक्टर जगरूप सिंह खुद सभी बच्चों से रु ब रु हुए तथा सभी बच्चों को बढ़िया ढंग से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुआत इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर विभाग के मुखी प्रिंस मदान के ‌द्वारा कॉलेज पर बनी एक वीडियो से की गई। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का दौरा किया। इसी तरह सिविल विभाग के मुखी राजीव भाटिया, इलेक्ट्रिकल विभाग के मुखी कश्मीर कुमार, फार्मेसी विभाग के मुखी संजय बंसल, साइंस विभाग के मुखी मंजू मनचंदा, मैकेनिकल विभाग के मुखी ऋचा अरोड़ा, ऑटोमोबाइल विभाग के मुखी सुधांश नागपाल और वर्कशॉप विभाग के मुखी तरलोक सिंह ने अपने अपने विभाग के बारे में जानकारी दी। इस दौरे के दौरान स्कूल की तरफ से दीपिका मैनी और पलविंदर कौर भी मौजूद रहें। इस कार्यक्रम का अंत कॉलेज के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग के राजेश कुमार ने बच्चों को डिप्लोमा के बाद के रोजगार के अफसर के बारे में बता कर किया। इस समूह कार्यक्रम को संयोजित ढंग से करवाने के लिए कॉलेज के अजय दत्ता ने खूब सहयोग किया।

Check Also

एच.एम.वी. की एम.एस.सी. फिजिक्स की छात्राओं ने हासिल की यूनिवर्सिटी पोजीशनें

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की एम.एस.सी. फिजिक्स की छात्राओं ने कॉलेज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *