जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जालंधर छावनी द्वारा शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। पीएम श्री योजना के अंतर्गत 223 विद्यार्थियों ने पुषपा गुजराल साइंस सिटी में शैक्षिक भ्रमण किया।


प्राचार्य रविंदर कुमार ने इस भ्रमण को स्टेम एजुकेशन से जोड़कर विद्यार्थियों को नवाचारी बनाने का कारक बताया।

विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक मॉडल, त्रिविमीय मॉडल, भौतिक के रोबोटिक्स मॉडल, डायनासोर पार्क, को देखकर विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक जिज्ञासा का समाधान किया। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण को उपयोगी और जानकारी वर्धक बताया।