एच.एम.वी. में रौनक-ए-आमद का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में कामर्स व साइंस विभाग की यूजी व पीजी प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में रौनक-ए-आमद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलित कर डीएवी गान से किया गया। इस अवसर पर आयोजक टीम द्वारा कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन व जजों को प्लांटर भेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया। कामर्स विभाग से डॉ. जसप्रीत द्वारा स्वागत शब्द कहे गए। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि एचएमवी का इतिहास बहुत समृद्ध है। आप सब छात्राओं को गर्व करना चाहिए कि आप इस सर्वोच्च संस्था का हिस्सा बने हैं। यह संस्था पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक स्तर को ऊंचा उठाकर अच्छा नागरिक बनाने में योगदान देती है। उन्होंने छात्राओं को प्रतिदिन क्लास में आने और सीखने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आयोजक टीम व डीन स्टूडेंट कौंसिल को इस आयोजन हेतु बधाई दी। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को आनंदमयी बनाया। छात्राओं ने नृत्य, संगीत, गेम्स, पंजाबी भंगड़ा व मॉडलिंग इत्यादि विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभागिता की। डॉ. मीनू तलवाड़, उपमा गुप्ता, वंदना सेठी, सुकृति ने जजों की भूमिका निभाई। मॉडलिंग के अन्तर्गत छात्राओं को विभिन्न पदों से सम्मानित किया गया। यूजी की कोमलप्रीत कौर को मिस एचएमवी, मुस्कान को फस्र्ट रनर अप, कोनिका को सेकेंड रनर अप, स्नेह को मिस टेक्नोफाइल, अरमान को मिस मैग्नेट, हर्षिता को मिस इन्वेंटर चुना गया। पीजी की जसप्रीत को मिस एचएमवी, लवप्रीत को फस्र्ट रनर अप, कृति को सेकेंड रनर अप, रीतिका को मिस चार्मिंग, अनामिका को मिस ग्लैम, मुस्कान को मिस एलिगेंट चुना गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रविन्द्र मोहन जिंदल, डॉ. जतिंदर कुमार, डॉ. जसप्रीत कौर द्वारा किया गया। मंच संचालन संगीता भंडारी, सविता महेंद्रू, डॉ. साक्षी वर्मा, हरप्रीत कौर, कनिका शर्मा व रानी चांदी के मार्गदर्शन में स्टूडेंट कौंसिल की छात्राओं द्वारा किया गया। डॉ. जतिंदर कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा एवं साइंस व कॉमर्स विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Check Also

केएमवी की सॉफ्टबॉल टीम ने 36वीं सीनियर स्टेट सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में चैंपियन पद हासिल किया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *