आदर्श नगर स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के विज़्डम हॉल में महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) – शिवजयंती के पावन अवसर पर ब्रह्माक़ुमारीज आदर्श नगर केंद्र के राजयोगा भवन के परिसर में संस्था की संचालिका राजयोगिनी संधीरा दीदी राजयोगिनी विजय दीदी और विशेष तौर पर पधारे राजेश विज महासचिव श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंध क कमेटी द्वारा शिवध्वज लहराया गयाl आदर्श नगर स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के विज़्डम हॉल में महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर राजेश विज (महासचिव श्री देवी तलब मंदिर), मनमोहन सिंह (एक्स काउंसलर), राजीव भल्ला, विनय महाजन भी पधारे। शिवरात्रि के पावन पर्व पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. संधीरा दीदी ने विज़्डम हॉल में उपस्थित श्रोतागण को शिवरात्रि का महत्व समझाते हुए बताया कि घोर कलियुग रूपी रात्रि में जब निराकार परमात्मा शिव का दिव्य अवतरण इस धरती पर होता है तो उसे शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। निराकार शिव कलियुग रूपी रात्रि को मिटा कर ज्ञान प्रकाश द्वारा सतयुग रूपी सवेरा लाने के लिए इस धरती पर दिव्य अवतरण लेते हैं। उन्होंने बताया कि हम सच्ची शिवरात्रि तभी मना सकते हैं जब हम शिव को मानने के साथ-साथ शिव की भी मानें।

परमपिता परमात्मा शिव ने इस धरती पर आकर सच्चा ज्ञान सुनाना आरम्भं कर दिया है। हमें हमारी तक़दीर लिखने की कलम उसने हमारे हाथ में ही दे दी है। उसकी श्रीमत अनुसार श्रेष्ठ कर्म कर के हम अपनी तक़दीर की लकीर को कितनी भी लंबी खींच सकते हैं।उन्होंने ज्योति बिंदु स्वरूप शिव परमात्मा के प्रतीक शिवलिंग का रहस्य समझाते हुए कहा कि परमात्मा शिव जन्म मरण की चक्कर से परे हैं इसलिए वे न स्त्रीलिंग हैं, न ही पुलिंग हैं, इसलिए उनके प्रतीक को शिवलिंग कहा जाता है। शिव का वास्तविक स्वरूप सितारे जैसा ज्योति बिंदु है।

परमात्मा शिव ज्ञान, गुण व शक्तियों के भंडार हैं। परमात्मा शिव को पहचान कर उसे प्यार से याद करना, उनकी श्रीमत पर चल कर अपने अंदर के पांच विकार काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार को मिटा देना ही सच्ची सच्ची शिवरात्रि मनाना है। इस अवसर पर सभी अतिथिगण, सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के संधीरा दीदी, सह प्रभारी बी.के विजय दीदी ने सभी ब्रह्माकुमार तथा ब्रह्माकुमारियों की उपस्थिति में शिव पिता की याद में केक काटा। तत्पश्चात शिव ध्वजारोहण भी किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी ने प्रतिज्ञा की कि सभी अपनी अंदर की विकारों को समाप्त कर के विश्व में एक सुंदर सतयुगी राज्य की स्थापना करेंगे। सब को खुशियां बांटेंगे, सुख देंगे, दुआएं देंगे। तत्पश्चात सभी में भोग वितरण किया गया तथा अतिथिगण को ईश्वरीय सौगात देकर विदा किया गया। इस तरह महाशिवरात्रि महोत्सव को सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर बीके सुशीला दीदी बीके सिमरन दीदी बीके सुलेखा दीदी मनमोहन सिंह पूर्व पार्षद दीपक भल्ला विनय महाजन सुरिंदर भाई मान भाई डॉ आर एल बस्सन सुनील वत्स सुभाष गुप्ता कृष्णा मिगलानी नरेश रमेश गांधीभाई विकास जतइन्द्र राजकुमार निशु सीमा कृष्णा संगीता आदि सहित सैकड़ों भाई बहन उपस्थित थे l

Check Also

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने आम लोगों एवं वाहन चालकों के लिए सुगम एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने पर दिया जोर

आगामी मानसून सीजन को देखते हुए हाईवे पर मुरम्मत आदि के लिए तत्काल कार्रवाई करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *