अलायंस क्लब जालंधर की ओर से पिंगलवाड़ा मखदुमपुर में दोपहर का खाना खिलाया

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर की ओर से आज पिंगलवाड़ा मखदुमपुर में वहां पर रहने वाले इनमेट्स को दोपहर का खाना खिलाया गया । यह प्रोजेक्ट फूड फॉर हंगर के तहत जज परिवार की तरफ से किया गया ।
इसमें मुख्य तौर पर ऐली संदीप कुमार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट शामिल हुए उनके साथ ऐली डी. के. छाबड़ा रीजन चेयरमैन, प्रधान राम लुभाया, ऐली देवेंदर कुमार, ऐली होशियार लाल जोन अध्यक्ष ऐली हरपाल सिंह, ऐली बी एस घुमान और ऐली जी एस जज चार्ट गवर्नर भी शामिल हुए, यह प्रोजेक्ट उन्होंने अपनी माता जी की याद में किया ।

Check Also

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने केंद्र द्वारा वित्तपोषित शहरी विकास योजनाओं की समीक्षा की

मेट्रो फेज-2 परियोजना में व्यय एवं लागत का उचित आकलन किया जाए जिससे जन सामान्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *