पंजाब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन जालंधर यूनिट के चुनाव हुए संपन्न

जालंधर (कुलविंदर) :- पंजाब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन जालंधर यूनिट के चुनाव जिला गुरु नानक लाइब्रेरी में संपन्न हुए। जिसमें संगठन के सभी साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पीएमआरए संगठन को बने हुए 50 साल हो चुके हैं जिसके पंजाब भर में दस हजार से अधिक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और 12 के लगभग यूनिट हैं। जिसके चुनाव हर साल होते हैं और संवैधानिक तरीके से चुनाव प्रक्रिया के द्वारा नई यूनिट का चुनाव किया जाता है।इसी के अंतर्गत इस बार जनरल बॉडी द्वारा चुनावों में लगातार दूसरी बार बृजेश शर्मा को जालंधर यूनिट का अध्यक्ष मनोनीत किया है।

इसके अलावा जालंधर यूनिट में जनरल सेक्रेटरी के पद पर जसप्रीत सिंह और जिला कार्यकारिणी में अनुज पांडे, गुरबख्श, बलदेव शर्मा, राजेश पूरी, आशुतोष शर्मा, आकाश, अमनदीप, करण खन्ना, किरण,रशपाल, सावन, कपिला, कृष्णा टंडन, सौरव शर्मा, संदीप, नरेश, शुभम आदि की नियुक्ति की गई है। ब्रजेश शर्मा और जसप्रीत सिंह ने अपनी नियुक्ति पर सभी साथियों का धन्यवाद किया और नव नियुक्त नई यूनिट के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य सरकार द्वारा बनाई गई लेबर लॉ के नियमों को अवहेलना करने पर कंपनियों को समय-समय पर कानूनों के प्रति जागरूक करना और और उनका पालन करवाना होता है। इसके साथ साथ प्रताड़ित साथियों को इंसाफ दिलवाने के लिए संबंधित कंपनियों पर उचित करवाई जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी साथी के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा और सभी एकजुटता के साथ अपने हकों के लिए आवाज उठाते रहेंगे।

Check Also

श्री कष्ट निवारण बालाजी सेवा परिवार की ओर से 24 फरवरी से 2 मार्च तक होने वाली श्री भागवत कथा की तैयारी लगभग संपूर्ण – राहुल बाहरी

कथा स्थल पर भूमिपूजन तथा विधि-विधान से ध्वज लगाकर आगामी कार्यक्रम का किया आगाज जालंधर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *