कॉस्टयूम बोनांजा’ और ‘ट्विंकलिंग टोज़’ में एपीजे के प्री प्राइमरी विभाग के बच्चे दिखाएंगे अपना हुनर

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के प्रांगण में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ प्री-प्राइमरी विभाग एक भव्य फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (कॉस्टयूम बोनांजा) और नृत्य प्रतियोगिता (ट्विंकलिंग टोज़) का आयोजन करने जा रहा है जो बच्चों और उनकी माताओं के लिए रचनात्मकता, मनोरंजन और उत्सव से भरपूर एक विशेष दिन होगा। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे प्रतिभागी अपनी माताओं के साथ विभिन्न रोमांचक विषयों जैसे पौराणिक गाथाएं, रेगिस्तान, फल और लॉलीज़, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और प्रौद्योगिकी पर आधारित वेशभूषा धारण करेंगे। वे अपनी रचनात्मक पोशाकों का प्रदर्शन करने के साथ-साथ मंच पर प्रस्तुति भी देंगे जिससे यह प्रतियोगिता और भी दिलचस्प बन जाएगी।


इसके साथ- साथ कार्यक्रम में एक शानदार नृत्य प्रतियोगिता भी होगी जिसमें बच्चे वेस्टर्न और सेमी-क्लासिकल नृत्य शैलियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। हर प्रस्तुति लगभग डेढ़ मिनट की होगी, जिसमें छोटे नर्तकों की ऊर्जा और उनकी कला की झलक देखने को मिलेगी। प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने के लिए सम्मानित निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध त्वचा विशेषज्ञ डॉ. रोहिल चोपड़ा और डॉ. सुप्रिया उपस्थित रहेंगे। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता निस्तन्द्रा इस भव्य आयोजन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगी। यह उत्सव न केवल रचनात्मकता और प्रतिभा को मंच प्रदान करेगा बल्कि माँ और बच्चों के बीच के अनमोल बंधन को और भी मज़बूत करेगा।

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, नज़दीक एनआईटी के छात्रों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- एनआईटी के निकट स्थित सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *