Saturday , 22 February 2025

मेयर वर्ल्ड स्कूल में पंजाबी मातृ भाषा दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल में पंजाबी मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी कक्षाओं में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पंजाबी भाषा के महत्त्व तथा पंजाबी भाषा से संबंधित खेलों से अवगत करवाया गया। विद्यालय में इस तरह के आयोजन करवाना बहुत ज़रूरी है क्योंकि विद्यार्थी अपनी मातृभाषा, सभ्यता एवं पुरातन खेलों से दिन ब दिन दूर होते जा रहे हैं।


इन गतिविधियों को अलग- अलग श्रेणियों में बाँटा गया, जिसमें कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने पंजाबी भाषा के वर्णमाला के अक्षर बनकर उसके दूसरे सहयोगी अक्षर ढूँढने के लिए कहा गया। पहली कक्षा के विद्यार्थियों ने इस गतिविधि को बहुत ही रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। पंजाबी मातृ भाषा दिवस को सुचारु रूप से चलाने के लिए कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों को पंजाबी भाषा में एक पहेली दी गई, जिसमें विद्यार्थियों को दो और तीन अक्षरों से संबंधित शब्द ढूँढने के लिए कहा गया। कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए पुरातन खेलों का आयोजन करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। बच्चों को खेल के मैदान में ले जाकर कीकली, कोटला- छपाकी जैसी विभिन्न खेलों के माध्यम से गतिविधियों में उत्साह कायम रखा गया। कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए नारा लेखन गतिविधि का आयोजन करवाया गया जिसका मुख्य विषय मातृ भाषा पंजाबी थी। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को खालसा कॉलेज जालंधर में ले जाया गया ,जहाँ सरकार की तरफ़ से पंजाबी मातृभाषा दिवस के संदर्भ में बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आज के इस सुनहरी अवसर पर पूरा विद्यालय पंजाबी मातृभाषा के रंग में रंगा हुआ था। विद्यालय की प्रबंधक कमेटी ने बच्चों को यह संदेश दिया कि हमें हमारी मातृभाषा से कभी दूर नहीं होना चाहिए, अगर हम अपनी मातृभाषा को ही भूल जाएँगे तो हम अपनी पंजाबी सभ्यता को भी भूल जाएँगे। साथ ही उन्होंने बच्चों को इन शब्दों के साथ संबोधित किया कि विद्यार्थियों को मातृभाषा पंजाबी के साथ जोड़ने का यह सर्वश्रेष्ठ कदम था। विद्यालय की प्रबंधक कमेटी ने पंजाबी विभाग के सभी शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी पंजाबी विभाग की तरफ से ऐसे यत्नों की उम्मीद रहेंगी।

Check Also

एपीजे स्कूल में किया गया ‘पीक-ए-बू’ नामक गतिविधि का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के प्रांगण में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *