प्राचार्या डॉ. अजय सरीन उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सहयोग से स्किल टू एन्ट्राफेन्योरशिप प्रोग्राम फार हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट 2024-25 के राज्य स्तरीय अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य मेहमान पंजाब हैरीटेज एंड टूरिज़्म प्रोमोशन बोर्ड के एडवाइजर दीपक बाली उपस्थित थे। उनके साथ नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीईओ समर्थ शर्मा भी उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने ग्रीन प्लांटर भेंट कर मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा पंजाब में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने अपने सम्बोधन में कहा कि नौकरी मांगने वालों की अपेक्षा नौकरी देने वाला बनना चाहिए। लड़कियां अब अधिक सशक्त होती जा रही है। लड़कियां कारपोरेट क्षेत्र में भी उच्च पदों पर नियुक्त है। लड़कियों को इस प्रकार के अवसर मिलने चाहिए। वह व्यक्तिगत व कारपोरेट जीवन में संतुलन बिठाने में सक्षम हो। अपने स्टार्ट में यह संतुलन बनाना आसान हो जाता है। लड़कियों को सभी प्रकार के स्किल प्रदान करने में एचएमवी सदैव तत्पर है। मुख्यातिथि दीपक बाली ने कहा कि परमात्मा ने हर व्यक्ति को कोई न कोई कला प्रदान की होती है। उन्होंने कहा कि उस कला के प्रदर्शन के लिए एचएमवी आपको बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है। स्किल्ड यूथ से ही भारत को सुदृढ़ता मिल रही है।

वह एचएमवी के इन्फ्रास्ट्रक्चर से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने एचएमवी को भारत के ताज में हीरे का खिताब दे डाला। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं में अपने परिवार का भविष्य बदलने की क्षमता होती है। नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से एचएमवी को स्टेट ओवरआल विनर स्किल टू एंट्राप्रेन्योर के पुरस्कार से नवाकाा गया। इसके साथ ही दशमेश गल्र्स कालेज मुकेरियां की प्राचार्या डॉ. कर्मजीत कौर, गोपीचंद आर्या महिला कालेज अबोहर की प्राचार्या डॉ. रेखा सूद, देव समाज कालेज फॉर वूमैन फिरोकापुर की प्राचार्या डॉ. संगीता, पंडित मोहन लाल एस.डी. कालेज फार वूमैन गुरदासपुर को भी सम्मानित किया गया। इंस्टाग्राम रील मेकिंग में एचएमवी की दिलप्रीत कौर, सुशील गुप्ता, क्रिस सोंधी, हर्षदीप कौर व साक्षी वैद्य की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। नोडल आफिसर डॉ. अंजना भाटिया को भी विशेष सम्मान दिया गया। नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीईओ समर्थ शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का तहदिल से शुक्रिया किया तथा कहा कि एजुट्रस्ट के कार्यक्रमों को सदा एचएमवी का सहयोग मिलता है। उन्होंने बताया कि इस स्किल टू एन्ट्राप्रेन्योरशिप प्रोग्राम में लगभग 500 कालेजों ने भाग लिया था। एचएमवी को ओवरआल विनर घोषित किया गया तथा 4 अन्य कालेजों को उनके किाले का विजेता घोषित किया गया। उन्होंने प्राचार्या डॉ. सरीन व नोडल आफिसर डॉ. अंजना भाटिया का विशेष धन्यवाद किया। इस अवसर पर कामर्स विभागाध्यक्षा मीनू कोहली व डिकााइन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता भी उपस्थित थे।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का जेईई मेन्स 2- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन* ; एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बाजी मारी

जालंधर (मक्कड़) :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (एनटीए) 2025 में आयोजित जेईई मेन्स 2 परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *