Saturday , 22 February 2025

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने पंजाबी साहित्य अकादमी लुधियाना द्वारा आयोजित ‘पंजाबी मातृभाषा मेला 2025’में भाग लेते हुए फर्स्ट रनर्स अप ट्रॉफी पर अपना वर्चस्व स्थापित किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की प्रासंगिकता के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा कॉलेज सभी विद्यार्थियों को उनके सर्वांगीण विकास करने के लिए अवसर प्रदान करता रहता है ताकि वे अपनी प्रतिभा को तराश कर भविष्य में किसी क्षेत्र विशेष में अपने आप को स्थापित करने में सफल हो सके। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेना जहां विद्यार्थियों को एक तरफ आत्मविश्वास से भर देता है वहां दूसरी तरफ उनको अपनी कमजोरियों के बारे में भी पता चलता है जिसे कि वे भविष्य में सुधार सकते हैं। डॉ ढींगरा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे भविष्य में इसी तरह निर्विघ्न आगे बढ़ते रहे और अपने कॉलेज के साथ-साथ अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन करते रहे। पंजाबी मातृभाषा मेला 2025 में कविता-उच्चारण प्रतियोगिता में बीए द्वितीय समैस्टर की छात्रा पूर्वा अनेजा ने प्रथम, कैलीग्राफी में एम ए फाइन आर्ट्स द्वितीय समैस्टर की जसकीरत कौर ने प्रथम, मुहावरेदार भाषा में एम वॉक थियेटर द्वितीय समैस्टर के अंकुश एवं बीवाॅक थियेटर के विशाल ने प्रथम एवं पोस्टर मेकिंग में बीएफए एप्लाइड आर्ट छठे समैस्टर की प्रभजोत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया। डॉ ढींगरा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए पंजाबी विभाग की प्राध्यापिका मैडम लवप्रीत कौर एवं मैडम अनुराधा के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वे इसी तरह भविष्य में भी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहे।

Check Also

डी ए वी कॉलेज जालंधर में “प्रोटीन सांद्रण की तैयारी” पर कार्यशाला का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की एएफएसटी सोसायटी ने प्राचार्य डॉ. राजेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *